इस लेख संगीत में हमे बताया गया है की हम संगीत पे कितना निर्भर है| संगीत हमारे जीवन का एक बड़ा भाग है| इस लेख में हमे संगीत के अलग अलग प्रकार के संगीत के बारे में बताया गया है|लेकिन मुझे लगता है की इस लेख में कुछ कमी है जैसे उन्होने अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में लिखा है जो वो स्किप कर सकते थे| इस लेख में हूमें यहा देखने को मिलता है की कैसे संगीत चकित कर सकता है। और कैसे अलग अलग प्रकार के संगीत होते है। हर स्थिति के लिए भिन प्रकार के संगीत होते है । और हम उस भावनाओं पूरी तरहा बहजाते है । अपने भावनाओं का बड़ी अछी तरहा से प्रदर्शन इस लेक में किया गया है । लेकिन इस तरहा अपने भावनाओं का प्रयोग हम हिन्दी विकिपीडेया पर नही कर सकते है ।इस में हमे यहा भी देखने को मिलता है की संगीत के कैसे भिन भिन प्रकार के होते है।हर मनोदशा के लिए एक संगीत । दुखी हो तो एक संगीत । खुश हो तो एक संगीत।रिक्त हो तो एक किस्म का संगीत।तो एसी तरहा हुमारे हर मनोदशा के लिए एक प्रकार का संगीत होता है।